• दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। इस हफ्ते 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेंटिग में जबरदस्त बदलाव आया है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर से दर्शकों के दिल पर कब्जा करने में सफल रहा है।

    Image Source : Instagram

    दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। इस हफ्ते ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेंटिग में जबरदस्त बदलाव आया है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिर से दर्शकों के दिल पर कब्जा करने में सफल रहा है।

  • Image Source : X

    टीआरपी रिपोर्ट में रेटिंग को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ हैं और इस हफ्ते चार्ट में कई बदलाव देखने को मिले हैं। रैंकिंग में कई शोज में बड़े बदलाव हुए हैं। रूपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ अपने इंटेंस ड्रामा के साथ एक बार फिर टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है।

  • Image Source : Instagram

    ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, ‘लाफ्टर शेफ्स – एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ और बाकी के टॉप 10 शोज भी दर्शकों को इस बार भी बिल्कुल पसंद नहीं आए। देखें पूरी टीआरपी रिपोर्ट…

  • Image Source : X

    रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ 2.4 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में पहले स्थान पर है। मेकर्स अपने आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रेम और राही की शादी के ड्रामा से मेकर्स को खूब फायदा हुआ है।

  • Image Source : Instagram

    दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है। ऐसा लगता है कि टप्पू और सोनू की शादी की कहानी ने काम किया और इसने उन्हें शानदार नंबर दिलाए। सस्पेंस और ड्रामा दर्शकों को कहानी से जोड़े रखने में कामयाब रहा। नेटिजेंस जानना चाहते थे कि क्या टप्पू और सोनू शादी करेंगे।

  • Image Source : X

    रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है और इसे 2.2 की टीआरपी रेटिंग मिली है। ऐसा लगता है कि अरमान और अभिरा के इमोशनल सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आए। अभिरा के बांझपन वाले सीन ने सभी को प्रभावित किया है और नेटिजेंस कावेरी और विद्या की आलोचना कर रहे हैं।

  • Image Source : Instagram

    कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी चार्ट पर राज करती थी, लेकिन अब चौथे स्थान पर है। यह शो समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस शो ने इस हफ्ते 2.2 की टीआरपी रेटिंग दर्ज की और सयाली और सचिन के किरदार दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बंधे हुए हैं।

  • Image Source : X

    कृषाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर ‘झनक’ ने इस सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। हाल के एपिसोड काफी दिलचस्प रहे हैं और दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि झनक कैसे रिएक्ट करती है। शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

  • Image Source : X

    श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा अभिनीत ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने छठा स्थान प्राप्त किया है। यह शो शुरू से ही टीआरपी चार्ट पर पांच शो में से एक रहा है और अब अपनी बोरिंग कहानी के कारण यह अपना स्थान खो चुका है। इस शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

  • Image Source : X

    इन शो के अलावा, ‘मंगल लक्ष्मी’, ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 में हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ को 1.3 रेटिंग मिली है और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को 0.5 रेटिंग मिली है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version