
IPL 2025
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने IPL 2025 सीजन के लिए नियमों में कुछ बड़ा बदलाव किए हैं। उन्होंने अब स्लो ओवर रेट के लिए लगने वाले बैन की जगह आईपीएल टीम के कप्तानों के लिए डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू किया गया है। बीसीसीआई ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह इस लीग में भी डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। इसमें सबसे अलग बात ये है कि, डिमेरिट पॉइंट सिस्टम सिर्फ स्लो-ओवर रेट के मामले और कप्तानों पर ही लागू नहीं होगा, बल्कि इसे पूरे कोड ऑफ कंडक्ट में शामिल कर दिया गया है इसके तहत खिलाड़ियो और कोचिंग स्टाफ पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे मिलेंगे डिमेरिट पॉइंट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब किसी भी खिलाड़ी या टीम पर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के बदले इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे, जो उस खिलाड़ी या टीम के खाते में ठीक 36 महीने यानी 3 साल तक बरकरार रहेंगे। इस डिमेरिट पॉइंट के आधार पर खिलाड़ियों को सजा मिलेगी।अगर कोई खिलाड़ी लेवल-1 का उल्लंघन करता है तो उस पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट लगाया जा सकता है। अहम लेवल-2 पर 3 नियम का उल्लंघन करने वाले पर से 4 डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे। वहीं लेवल-3 के उल्लंघन के लिए प्लेयर्स पर 5-6 डिमेरिट पॉइंट और लेवल-4 पर 7-8 डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे।
इतने मैचों के लिए बैन हो सकते हैं प्लेयर्स
अभी तक हमने आपको बताया कि प्लेयर्स को डिमेरिट पॉइंट कैसे मिलेंगे। अब हम आपको बताते हैं कि कितने डेमेरिट्स पॉइंट पर कितनी सजा मिलेगी। कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 7.6 के मुताबिक, 4 से 7 डिमेरिट पॉइंट्स पर खिलाड़ी पर एक मैच का बैन लगाया जाएगा। वहीं 8-11 पॉइंट जुड़ने पर दो मैचों का बैन होगा। अगर खिलाड़ी के खाते में 3 साल के अंदर में 12-15 डिमेरिट पॉइंट्स जुड़ते हैं तो उस पर 3 मैच का बैन लगाया जा सकता है और अगर किसी के खाते में 16 डिमेरिट पॉइंट है तो उस पर 5 मैच का बैन लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर्ड