Samantha ruth prabhu
Image Source : INSTAGRAM
सामंथा रुथ प्रभु।

फिल्मी सितारों का तलाक हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। तलाक के पीछे की वजह, तलाक के बाद कपल का हाल, एलुमनी का अमाउंट, ये कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन पर चर्चा तब तक होती है, जब तक कोई ठोस बात सामने नहीं आ जाती। तलाक के बाद ये फिल्मी सितारे भले ही मूव ऑन कर लें, लेकिन बाल की खाल निकालने वाले नेटिजन्स इनका पीछा नहीं छोड़ते और अपनी चर्चाओं को जारी रखते हैं। ऐसे ही चर्चा एक सुपरस्टार कपल को लेकर होती है। इनके तलाक को करीब 4 साल पूरे हो चुके हैं। मेल पार्टनर ने शादी कर के दोबारा अपना घर बसा लिया है। फीमेल पार्टन गंभीर बीमारी से जुझते हुए जिंदगी में आगे बढ़ रही है। ये एक्स कपल कोई और नहीं बल्कि नागा चैतन्या और सामांथा रुथ प्रभु हैं। 

चर्चा में रहता है इनका तलाक

दोनों के तलाक के सालों बाद भी लोग इनके अलवाग पर बाते करते हैं। फिलहाल दोनों ही अपनी लाइफ में बेहतर करने की कोशिश करने में लगे और खास तौर पर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु। ऑटो इम्यून बीमारी से जूझते हुए भी एक्ट्रेस एक शानदार लाइफ जी रही हैं और वो भी बिना किसी सहारे के। टॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री कही जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली है। बीते कई हफ्तों की ओरमैक्स की सबसे पॉपलर एक्ट्रेस की लिस्ट में उनका नाम पहले स्थान पर बना हुआ है। अभिनेत्री अपनी यात्रा से सभी को मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। भले ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ सार्वजनिक रूप से काफी चर्चित है, लेकिन उनका काम हर विवाद पर भारी पड़ता है।  

ऑफर हुए थे करोड़ों रुपये

साल 2017 में सामंथा ने अपने बॉयफ्रेंड और सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की और साउथ इंडस्ट्री के सबसे रुतबे वाले परिवार की बड़ी बहू बन गईं। एक ओर फैंस इनकी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की चर्चा कर रहे थे कि इससे पांच दिन पहले ही दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी। फैंस का दिल टूच गया। तलाक के बाद सामंथा ने विवाह समझौते के तौर पर चैतन्य और उनके परिवार से करोड़ों रुपये की गुजारा भत्ता लेने से मना कर दिया था। दोनों के तलाक के बाद काफी चर्चाएं रहीं। नागा चैतन्य और उनके परिवार की ओर से विवाह समझौते के तहत गुजारा भत्ता के रूप में 200 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। खैर सामंथा ने कथित तौर पर इसे लेने से इंकार कर दिया।  

ऐसा हो गया था एक्ट्रेस का हाल

अभिनेत्री ने नागा चैतन्य और उनके परिवार से एक पैसा भी नहीं लिया, क्योंकि उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में खुद को स्थापित करने में कड़ी मेहनत की थी और उन्हें पैसों की जरूरत नहीं थी। एक और रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें दोबारा 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। इसे भी वो लेने से मुकर गईं। उस दौर में ऐसी चर्चाएं थीं कि एक्ट्रेस इस तरह के ऑफर आने के बीच इस कदर टूट गई थीं कि उनके लिए बिस्तर से उठकर काम करना भी मुश्किल हो गया था। सूत्र ने खुलासा किया कि सामंथा को अपनी शादी से केवल प्यार और साथ चाहिए था और उन्हें ये भी नहीं मिल सका था। वैसे सामंथा बिना किसी सहारे के भी शानदार और लैविश लाइफ जीती हैं। उनके पास बड़ा घर है और वो कई गाड़ियों की भी मालकिन हैं।

बेबी प्लानिंग की थी तैयारी

साल 2021 में निर्माता नीलिमा गुना ने द न्यूज मिनट को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सामंथा अपने अलगाव की घोषणा करने से ठीक पहले बेबी प्लानिंग कर रही थीं। अभिनेत्री को फिल्म ‘शकुंतलम’ की कहानी बहुत पसंद आई थी, लेकिन वह चाहती थीं कि टीम 2021 के जुलाई/अगस्त से पहले काम खत्म कर ले क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देने की योजना बना रही थीं। वह मां बनना चाहती थीं, लेकिन इसी साल ऑक्टूबर 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। अब नागा चैतन्या की शादी शोभिता धुलिपाला से हो गई है, वहीं सालों बाद भी सामांथा अकेली ही हैं। बीते दिनों उनका नाम ‘सिटाडेट’ निर्देशक राज निदिमुरु से जुड़ा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version