
एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी
मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो छात्र या उनके अभिभावक अपने बच्चों का रिजल्ट देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस साल कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च, 2025 के बीच आयोजित हुई थीं।
कितना रहा पास प्रतिशत
कक्षा 5 का पास प्रतिशत 92.70 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के 90.97 प्रतिशत से 2 प्रतिशत सुधार हुआ है। जबकि कक्षा 8 का पास प्रतिशत पिछले साल के 87.71 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 90.02 प्रतिशत है यानी इसमें करीबन 3 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
लड़कियां निकली लड़कों से आगे
मध्य प्रदेश कक्षा 5वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने 94.12 प्रतिशत के साथ लड़कों के कुल 91.38 प्रतिशत के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, कक्षा 8वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने 91.72 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि लड़कों को 88.41 प्रतिशत अंक मिले हैं।
कक्षा 5वीं में ये जिले रहे आगे
कक्षा 5वीं में शहडोल संभाग और डिंडोरी जिले ने हाईएस्ट रैंकिंग हासिल की है। टॉप प्रदर्शन करने वाले संभाग शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर थे। जबकि अग्रणी जिलों में डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा शामिल हैं।
कक्षा 8वीं में ये जिले रहे आगे
कक्षा 8वीं में इंदौर संभाग और नरसिंहपुर जिले ने टॉप रैंक हासिल किया। हाईएस्ट रैंकिंग वाले संभाग इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर थे। टॉप जिलों में नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनुपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी और मंडला शामिल हैं।
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं परीक्षा में कुल 22,85,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें सरकारी, प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ-साथ मदरसा स्कूल के भी छात्र भी शामिल हैं।
MP Board 5th 8th Result 2025: कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट
- पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना रोल नंबर या समग्र आईडी डालें।
- इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- अंत में स्कोर कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
आज बंद हो रहे सीयूईटी यूजी 2025 के करेक्शन विंडो, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा