
Breaking News
म्यांमार: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार और शनिवार को आए भीषण भूकंप ने भारी जनहानि की है। इस भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1600 से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है।