बेड बॉक्स में मिला शव।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
बेड बॉक्स में मिला शव।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक फ्लैट में एक ‘बेड बॉक्स’ के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ है। इस घटना के एक दिन बाद शनिवार को फ्लैट के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान फ्लैट मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और अभय कुमार झा उर्फ ​​सोनू (29) के रूप में हुई है। वहीं अभी तक महिला का पति आशीष कुमार (45) फरार है। 

तीनों को आपत्तिजनक हालत में देखा

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्र ने बताया कि अंजू उर्फ ​​अंजलि (35) अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। कुछ दिन पहले उसने तीनों लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद वह घर छोड़कर पंजाब के लुधियाना में अपने माता-पिता के घर चली गई। सूत्रों के अनुसार आशीष 21 मार्च को लुधियाना गया और अंजू को वापस दिल्ली ले आया, इसके दो दिन बाद 23 मार्च को तीनों लोगों ने अंजू की हत्या कर दी। 

हत्या के बाद बेड बॉक्स में छिपाया शव

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा के फ्लैट में एक बेड के अंदर डाल दिया। इसके बाद वह जयपुर भाग गए, जहां वे अभय कुमार झा के चचेरे भाई के घर पर रुके। सूत्रों ने बताया कि ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ से पुष्टि हुई है कि तीनों आरोपी 23 मार्च को एक साथ जयपुर गए थे। इसके बाद विवेकानंद मिश्रा अगले दिन दिल्ली लौट आया, जबकि अभय और आशीष बिहार चले गए। 

दुर्गंध आने पर पुलिस को दी सूचना

सूत्रों ने बताया कि तीनों व्यक्ति शव को ठिकाने लगाने के तरीके तलाश रहे थे। इसी बीच 28 मार्च को विवेक विहार थाने को सत्यम एन्क्लेव स्थित डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने के संबंध में पीसीआर पर कॉल आई। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, “वहां पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे।” उन्होंने कहा कि फ्लैट में प्रवेश करने के बाद, उन्हें अंजू का कंबल में लिपटा और एक बैग में बेड के अंदर रखा हुआ शव मिला। 

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा का पता लगाया और उसे आनंद विहार के सूरजमल पार्क से गिरफ्तार कर लिया, जो फरार होने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के दौरान, उसने बिहार के सुपौल के एक ड्राइवर अभय कुमार झा और अंजू के पति आशीष की संलिप्तता का खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि 28 मार्च को अभय कुमार झा शव को ठिकाने लगाने में उनकी मदद करने के लिए दिल्ली आया और पहाड़गंज के एक होटल में रुका।

फरार पति की तलाश जारी

विवेकानंद मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में जानने के बाद, वह बिहार भागने की कोशिश में मगध एक्सप्रेस में सवार हो गया, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की मदद से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अब आशीष की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार अंजू की शादी बिहार के रहने वाले आशीष कुमार से हुई थी और उनकी चार साल की एक बेटी भी है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

बर्थडे के दिन युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बेटी के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज थे आरोपी

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5 लाख का था इनामी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version