
हाईवे के पास लगी आग
गुजरात के कच्छ में हाईवे के पास बने पेट्रोल पंप की पड़ोसी कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। आग एक कंपनी में लगी है, जहां लकड़ी से जुड़ा काम होता है। इस वजह से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना सोमवार (31 मार्च) की है। आग गांधीधाम भचाऊ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी कंपनी में लगी। गांधीधाम नगर पालिका समेत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जिस पेट्रोल पंप के पास आग लगी है, वह भारत पेट्रोलियम का था। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को आग से दूर कर रहे हैं, ताकि जान के नुकसान को कम किया जा सके। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
(इनपुट- एएनआई)