
पुलिस टीम पर आतंकियों ने की गोलीबारी।
जम्मू: कठुआ जिले में पुलिस की टीम पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस की एक टीम पर गोलीबारी की। ये हमला उस समय किया गया जब रामकोट बेल्ट के पंजतीर्थी इलाके में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि हिंसक मुठभेड़ के दौरान रात में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीन आतंकवादी भाग न सकें।
किसी भी गतिविधि की दें सूचना
बता दें कि इससे पहले दिन में उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि अंतिम आतंकवादी को मार नहीं दिया जाता। उन्होंने सीमा के पास रहने वाले लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया। शिव कुमार शर्मा ने रियासी में संवाददाताओं से कहा, “अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने मिशन में लगी रहेगी। हमारा बल आतंकवाद को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।”
दो आतंकी ढेर
दरअसल, कठुआ जिले के सान्याल बेल्ट में एक सुदूर जंगली इलाके में गुरुवार को गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके की पड़ताल के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में भी तलाश अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही पूरे सीमावर्ती इलाके को अलर्ट पर रखा गया है।
तलाशी अभियान तेज
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को तीन संदिग्ध आतंकवादी, मुठभेड़ स्थल से कई किलोमीटर दूर रुई गांव में एक घर में घुस गए और उनकी रसोई से खाना चुरा ले गए। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों की ताजा गतिविधियों के बाद बहुस्तरीय तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। रात भर की घेराबंदी के बाद आज सुबह घाटी-जुथाना वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।’’ अधिकारियों ने बताया कि हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से सेना, पुलिस, एनएसजी, सीआरपीएफ और बीएसएफ राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथाना, घाटी और सान्याल के वन क्षेत्रों और बिलावर के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बहुस्तरीय अभियान चला रहे हैं। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने यूनुस को दी ईद की बधाई
महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, AIMIM नेता ने आरोपियों पर UAPA लगाने की उठाई मांग