
आरोपी पुलिस अधिकारी
बेगूसराय: बिहार के बेगुसराय से एक पुलिस अधिकारी से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक थाना अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने एक लड़के को मदद देने के बहाने अपने घर पर बुलाया और उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया। इस मामले में थाना अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि थाना अध्यक्ष को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि बेगूसराय में हुए मुकदमे में सहायता के नाम पर युवक को बुलाकर अपर थाना अध्यक्ष ने अप्राकृतिक सेक्स किया है। घटना के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया, जिसके बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को हिरासत में लिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित का मेडिकल जांच कराकर, पूरे मामले की जांच हो रही है। घटना रविवार देर रात की है।
बताया जाता है कि 28 मार्च को पीड़ित के पिता को नावकोठी थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में जेल भेजा था। आरोप है कि अपर थाना अध्यक्ष ने जेल भेजे गए व्यक्ति के एक परिजन को मदद के नाम पर अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके साथ गलत कार्य किया।
पीड़ित युवक के द्वारा जब इसकी शिकायत अपने परिजनों से की गई तो काफी संख्या में परिजन थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बखरी डीएसपी कुंदन कुमार थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया।
इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें युवक के द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप पुलिस अधिकारी पर लगाया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों का मेडिकल जांच कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। (इनपुट: बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव)