
प्रतीकात्मक तस्वीर
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, जिसे सिलिकॉन सिटी और गार्डन सिटी के नाम से जाना जाता है, यहां रहना 1 अप्रेल से महंगा होने जा रहा है। आज से बेंगलुरु के निवासियों को User Fee यानी कचरा कर देना होगा। अब पहले से लगने वाले प्रॉपर्टी टैक्स बिल पर 1 अप्रैल से डोमेस्टिक वेस्ट कलेक्शन और डिस्पोजल चार्ज भी लगेगा। कचरे के निपटान के लिए यूजर फीस को कर्नाटक सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) ने पिछले साल नवंबर में इस शुल्क का प्रस्ताव रखा था, जिसे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अध्यक्षता वाले शहरी विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है।
सालाना 600 करोड़ रुपये तक होगी कमाई
प्रॉपर्टी की साइज के आधार पर, कचरा प्रबंधन लागत 10 रुपये से 400 रुपये तक बीबीएमपी को चुकानी होगी। यह बेंगलुरु के हर घर, दुकान और कार्यालय पर लागू होगी। BSWML के लगाए गए अनुमान के मुताबिक इस यूजर फीस से सालाना 600 करोड़ रुपये तक की कमाई होगी।
कचरा कर
किन्हें कितनी देनी होगी यूजर फीस?
- 600 स्क्वॉयर फीट की बिल्डिंग को हर महीने 10 रुपये देने होंगे।
- 600–1,000 स्क्वॉयर फीट- हर महीने 50 रुपये देने होंगे।
- 1,000–2,000 स्क्वॉयर फीट- हर महीने 100 रुपये देने होंगे।
- 2,000–3,000 स्क्वॉयर फीट- हर महीने 150 रुपये देने होंगे।
- 30×40 स्क्वॉयर फीट की जगह पर बनी तीन मंजिला इमारत पर महीने की 150 रुपये की फीस देनी होगी।
- 3,000–4,000 स्क्वॉयर फीट- हर महीने 200 रुपये देने होंगे।
- 4,000 स्क्वॉयर फीट या उससे बड़ी प्रॉपर्टी के लिए हर महीने 400 रुपये तक की फीस देनी होगी।
इन्हें देनी होगी एक्सट्रा फीस
कई बड़े-बड़े अपार्टमेंट या कमर्शियल बिल्डिंग ऐसे होते हैं, जहां हर रोज इकट्ठा खूब सारा कूड़ा निकाला जाता है। अगर ये किसी वेस्ट प्रॉसेसिंग एजेंसी की मदद नहीं लेते हैं, तो इस स्थिति में इनसे प्रति किलो कूड़े पर 12 रुपये एक्स्ट्रा लिए जाएंगे।
वहीं, आपको बता दें कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के इस फैसले को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक आर अशोक ने सरकार के इस कचरा टैक्स की आलोचना की है। इसे लेकर अशोक ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी पाने के लिए वसूला जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
आर्थिक तंगी से जूझ रहा मजदूर, इनकम टैक्स ने भेजा 11 करोड़ रुपये का नोटिस, परिवार सदमें में
आ रही है सरकारी टैक्सी सर्विस, Uber-Ola को मिलेगा कॉम्पिटिशन, अमित शाह ने की घोषणा