cm nitish kumar
Image Source : PTI
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली दरों में कटौती की घोषणा की है। राज्य में आज से नई बिजली दरें लागू हो गई है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों उपभोक्ताओं को लाभ होगा। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली इन दरों के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी, जबकि ग्रामीण इलाकों में बिजली 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती होगी।

महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा। इस श्रेणी के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा।

स्मार्ट मीटर वालों के लिए खास छूट

राज्य सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वालों को अतिरिक्त लाभ देने का फैसला किया है। स्मार्ट मीटर लगवाने के 6 महीने तक उपभोक्ता निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत करने पर भी कोई जुर्माना नहीं देंगे। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इन उपभोक्ताओं को कुल 79 पैसे प्रति यूनिट तक की बचत होगी।

कोल्ड स्टोरेज के लिए विशेष दरें

कोल्ड स्टोरेज के लिए एक नई श्रेणी बनाई गई है। 74 किलोवाट तक के अनुबंध मांग वाले कोल्ड स्टोरेज को एलटी-आईएएस श्रेणी में रखा गया है, जबकि 50 केवीए से 1500 केवीए तक की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज को अलग श्रेणी दी गई है। औद्योगिक इकाइयों के लिए बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। साथ ही, डिजिटल भुगतान करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को 1% या अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

इस तरह लागू होंगी नई बिजली दरें-

  • कुटीर ज्योति (0-50 यूनिट)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • ग्रामीण घरेलू (50 यूनिट से अधिक)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • शहरी घरेलू (1-100 यूनिट)- 7.42 रुपये प्रति यूनिट
  • 100 यूनिट से अधिक- 8.95 रुपये प्रति यूनिट

यह भी पढ़ें-

आज से बेंगलुरु में रहना महंगा हो जाएगा, देना होगा ये नया टैक्स; जानें पूरी डिटेल

ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली गुल, चप्पल खोजते नजर आए मिनिस्टर; सामने आया VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version