सांकेतिक फोटो।
Image Source : INDIA TV
सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कुएं के अंदर 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि खंडवा जिले में एक कुएं के अंदर संदिग्ध जहरीली गैस के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गणगौर माता का विसर्जन होना था। परंपरागत रूप से विसर्जन गांव के बीच में स्थित इस कुएं में किया जाता था। तीन लोग इसे साफ करने के लिए कुएं में उतरे थे, जब वे डूबने लगे, तो उन्हें बचाने के लिए पांच और लोग अंदर गए। दुर्भाग्य से, वे सभी अंदर फंस गए। सभी की मौत हो गई है।

CM मोहन ने बताया कैसे हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया है।  सीएम मोहन यागव ने X पर लिखा- “खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 

 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि की घोषणा

सीएम मोहन यादव ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- “दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ये भी पढ़ें- मंडला: 28 लाख की इनामी दो महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया

मां के सामने ही पत्नी ने पति को जमकर कूटा, थाने पहुंचा मामला, देखें मारपीट का वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version