
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Pakistan vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तानी टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। पहले मैच में टीम को जहां 73 रनों से तो दूसरे वनडे मुकाबले में 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। अब तीसरे वनडे में जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ताकी वह सीरीज 0-3 से ना हार जाए। ऐसे में तीसरे वनडे मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं बाबर आजम
दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। टीम के ओपनर्स इमाम उल हक और अब्दुला शफीक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टीम मैनेजमेंट इन प्लेयर्स के ऊपर एक बार फिर भरोसा जता सकता है। ऐसे में दोनों की ही जोड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरती हुई दिखाई दे सकती है। तीसरे नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का उतरना लगभग तय है। पिछले कुछ समय से बाबर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान उतर सकते हैं। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम में सलमान अली आगा को चांस मिल सकता है। वहीं छठे नंबर पर तैयब ताहिर की जगह खुशदिल शाह को उतारा जा सकता है। तैयब दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे। वहीं दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने वाले फहीम अशरफ को भी चांस मिल सकता है।
सूफियान मुकीम को मिल सकता है एक और मौका
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई नसीम शाह करते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए हारिस रऊफ को चांस मिल सकता है। आकिफ जावेद और इरफान खान में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। स्पिनर के तौर पर सूफियान मुकीम को मौका मिल सकता है।
तीसरे वनडे मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अब्दुला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, खुश दिल शाह, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अकिफ जावेद/इरफान खान, सूफियान मुकीम।