Delhi PEOPLE will get the benefit of pmjay Ayushman Yojana registration will start from 10th April
Image Source : ANI
अब दिल्ली के लोगों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह की मौजूदगी में PMJAY आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘आज का दिन दिल्ली के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, जब दिल्ली की जनता को उनका अधिकार मिला। आयुष्मान आरोग्य योजना पूरे देश में लागू थी लेकिन दिल्ली की पिछली  सरकार की जिद के कारण, हठ के कारण दिल्ली की जनता को उनका अधिकार नहीं मिल पाया था। दिल्ली की जनता को बेहतर इलाज मिले, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिले, यह दिल्ली सरकार का संकल्प और प्रतिबद्धता है। केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार का एमओयू साइन होने के साथ ही इस योजना के लागू होने के सारे रास्ते खुल गए हैं। 10 अप्रैल से आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने और बंटवाने का काम शुरू करेंगे।’

जेपी नड्डा बोले- केजरीवाल को जनता ने घर बिठा दिया

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि यह ऐतिहासिक दिन है। आज यह योजना राजधानी दिल्ली में लागू हो रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ प्रोग्राम है। राजनीति में यह समझना होगा कि गलत फैसले का नतीजा क्या होता है। अरविंद केजरीवाल के अंहकार की वजह से दिल्ली के लोगों को इसका लाभ नहीं लेने दिाय गया। अहंकार और घमंड ने दिल्ली की जनता का कितना बड़ा नुकसान किया। केजरीवाल कहते थे कि केजरीवाल को हराने के लिए अगला जन्म लेना होगा। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को इसी जन्म में घर बैठा दिया।’

10 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

इसे मौके पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, ‘कई वर्षों से दिल्ली की जनता को इस दिन का इंतजार था जो आज साकार हुआ है। दिल्ली की जनता को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा।’ वहीं अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘दिल्लीवासियों के लिए आज ऐतिहासिक अवसर है। आज खुशी का अवसर है। MOU एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि साझा संकल्प है कि दिल्ली के लोगों को सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। दिल्ली में एक ऐसी सरकार थी जिसने राजनीतिक कारणों से इस योजना को लागू नहीं होने दिया। दिल्ली में 6.54 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं।’ बता दें कि इस योजना के लिए 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version