Meera Jasmine
Image Source : INSTAGRAM
कौन हैं मीरा जैस्मिन?

साउथ एक्ट्रेस मीरा जैस्मिन ने हाल ही में फिल्म ‘टेस्ट’ के साथ तमिल सिनेमा में वापसी की है। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने 11 साल के ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में धमाकेदार कमबैक किया है जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि मीरा जैस्मिन एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उनका जन्म 15 फरवरी, 1982 को केरल के थिरुवल्ला में हुआ था।

पहली ही फिल्म से चमकी किस्मत

मीरा ने मलयालम सिनेमा से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें ‘द गोट लाइफ’ के निर्देशक ब्लेसी ने पहली फिल्म ऑफर की थी। उस समय वह ‘सुथराधरन’ फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। उनकी पहली फिल्म दिवंगत ए. के. लोहितदास द्वारा निर्देशित थी। दिलीप की मुख्य भूमिका वाली यह क्राइम ड्रामा फिल्म, मीरा जैस्मिन के लिए खास साबित हुई। इसके लिए उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में दूसरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। इसके बाद, उन्होंने एक बार फिर दिलीप के साथ फिल्म ‘ग्रामोफोन’ में देखा गया। इसके बाद वह फिल्म ‘स्वप्नक्कुडु’ में पृथ्वीराज सुकुमारन, कुंचाको बोबन और जयसूर्या जैसे अभिनेताओं के साथ काम करती नजर आईं। मीरा जैस्मिन ने 2002 में फिल्म ‘रन’ से तमिल में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने आर. माधवन के साथ काम किया।

11 साल बाद कमबैक से मचाई धूम

बीते कुछ सालों में, अभिनेत्री तमिल फिल्म विंग्यानी (2014) और मलयालम फिल्म पाथु कल्पनाकल (2016) में नज़र आईं। दोनों ही फ़िल्मों के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया। जिसके बाद, साल 2022 में मीरा जैस्मिन ने फिल्म ‘मकल’ में लीड रोल से स्क्रीन पर वापसी की। सत्यन एंथिक्कड़ द्वारा निर्देशित और इकबाल कुट्टीपुरम द्वारा लिखित इस पारिवारिक ड्रामा में जयराम मुख्य भूमिका में थे। बाद में, वह क्वीन एलिजाबेथ और पालुम पझावम जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। इसके अलावा, उन्होंने विमानम में एक कैमियो रोल के साथ तेलुगु सिनेमा में वापसी की। अब, तमिल सिनेमा से 11 साल दूर रहने के बाद, एक्ट्रेस ने फिल्म ‘टेस्ट’से कमबैक कर चुकी हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में उनके साथ सिद्धार्थ, आर. माधवन और नयनतारा हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version