
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (सांकेतिक फोटो)
अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार में विभिन्न असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। हालांकि इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी या यूं कहें कि उम्मीदवार इस तिथि से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
किस विभाग और कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1711 पदों को भरा जाएगा।
- एनाटॉमी – 69
- एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) – 125
- बायोकेमिस्ट्री – 60
- दंत रोग – 23
- नेत्र रोग – 64
- नाक, कान व गला – 65
- एफएमटी – 59
- माइक्रोबायोलॉजी – 60
- औषधि- 120
- हड्डी रोग – 76
- स्त्री रोग एवं प्रसव – 120
- मनोरोग – 63
- फिजियोलॉजी – 62
- फार्माकोलॉजी – 59
- पीएसएम – 56
- पैथोलॉजी – 84
- शिशु रोग – 106
- पीएमआर-43
- रेडियोलॉजी – 73
- चर्म व रति रोग – 67
- टीबी एंड चेस्ट – 68
- जराचिकित्सा – 36
- रेडियोथेरेपी- 76
- स्पोर्ट्स मेडिसिन – 03
- इमरजेंसी मेडिसिन – 74
कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को होपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार उसका पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 48 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 48 वर्ष, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 50 वर्ष तथा बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में कार्यरत चिकित्सक के लिए उम्र सीमा 50 वर्ष। वार्धक्य सेवानिवृति की आयु 67 वर्ष है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
NEET PG 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ पोस्टपोन? जानें सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस का क्या है सच