peace commiti meeting
Image Source : INDIA TV
शांति समिति की बैठक

मध्य प्रदेश के सेंधवा में रामनवमी से पहले आयोजित बैठक में एसडीएम ने असामाजिक तत्वों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि माहौल खराब करने वालो को सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा। रामनवमी को लेकर सेंधवा शहर थाने पर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सेंधवा एसडीएम एसडीओपी सहित प्रशासनिक अमले के साथ जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य शामिल नागरिक हुए।

इस बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लाइन ऑर्डर पर उनका बहुत ज्यादा फोकस रहता है। उन्होंने कहा “यदि इस तरह (माहौल खराब करने की कोशिश) की कोई घटना पता लगती है या कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो मैं उसे सूरज चांद नहीं देखने दूंगा।

एनएसए तक लगाएंगे

एसडीएम ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा “मैं किसी पार्टिकुलर कम्युनिटी को नहीं बोल रहा हूं। मैं हर किसी को बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने का की सूचना मिलेगी तो सीआरपीसी आईपीसी बहुत नॉर्मल चीज हैं, राज्य सुरक्षा कानून, एनएसए जो लगाना होगा लगाएंगे तो दोबारा सूरज चांद नहीं देख पाएंगे, यह बहुत क्लियर है। हमसे जो भी मदद आपको लगेगी कि वह अपेक्षित है, वह आप जरूर बोलें। 24 घंटे हमारे फोन और ऑफिस खुले रहते हैं।”

2022 में हुआ था पथराव

साल 2022 में सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव होने के बाद सेंधवा का माहौल बिगड़ गया था, जिसके बाद दंगे के आरोपियों पर शासन-प्रशासन में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए कई मकान जमींदोज किए थे। सेंधवा के अलावा देश के अन्य इलाकों में भी रामनवमी जुलूस के कारण विवाद होते रहते हैं। पश्चिम बंगाल में भी यह मुद्दा गर्म है। प्रशासन और कोर्ट से अमुमति मिलने के बाद भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है।

(सेंधवा से ओवैश अहमद की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version