फीमेल सुपरस्टार
Image Source : फीमेल सुपरस्टार
साउथ फीमेल सुपरस्टार

साउथ की इस एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन और शाहरुख खान के साथ काम किया है। वह आज भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक की ये खूबसूरत हसीना बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राम्या कृष्णन हैं जो अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। वो उन फीमेल सुपरस्टार में से एक हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ की पहली फिल्म दी थी। कई फिल्में करने के बाद भी इन्हें पहचान साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ से मिली।

2015 में दी ब्लॉकबस्टर

राम्या कृष्णन 260 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, तीन नंदी अवॉर्ड और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म ‘पदयप्पा’ में उन्होंने नीलांबरी का किरदार निभाया था जो आज भी याद किया जाता है। ‘बाहुबली’ में शिवगामी देवी के रूप में राम्या को खूब पसंद किया गया। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और 2017 में बना इस फिल्म का सीक्वल ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ था। दोनों ही पार्ट ने 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

श्रीदेवी की न से चमकी किस्मत

बता दें कि ‘बाहुबली’ में शिवगामी देवी के किरदार के लिए राजमौली की पहली पसंद श्रीदेवी थीं, लेकिन तब श्रीदेवी पहले से कई प्रोजेक्ट्स साइन कर चुकी थीं। इसलिए एक्ट्रेस ने ये ऑफर ठुकारा दिया था। इसी कारण मेकर्स ने इस रोल में राम्या को कास्ट किया। इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक गई और वह टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शुमार हो गईं। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी जैसे बेहतरीन स्टार्स थे। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version