Recovery of War Like Stores in Kupwara Joint Operation by  Kupwara Police and Indian Army
Image Source : INDIA TV
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में चलाया ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन

कुपवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना की 47RR ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन (SADO) के दौरान युद्धस्तर जैसे सामान का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद सामान में 01 मशीन गन, 07 एसोर्टेड हैंड ग्रेनेड, 90 लूज राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग सहित कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं। इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है।

जम्मू में बीएसएफ की कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। BSF के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 35 साल का यह घुसपैठिया आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘BSF के सतर्क जवानों ने 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिये को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा और उसे आगे बढ़ने से रुकने को कहा।’

बीएसएफ ने घुसपैठिये को मार गिराया

प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिये ने चेतावनी दे रहे जवानों की बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा,‘BSF के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिये को मार गिराया। घुसपैठिये की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।’ बता दें कि पाकिस्तान ने घुसपैठिये की लाश तक लेने से इनकार कर दिया। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, BSF ने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version