प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

UP Board Exam 2025 Result: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद ही कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबासइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

बता दें कि UPMSP की ओर से 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की ओर से शिक्षकों ने ईद के दिन को छोड़कर कुल 14 दिनों में 2.96 करोड़ कॉपियों की चेकिंग की है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,63,22,248 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 84,122 परीक्षक और 8,437 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। जबकि इंटरमीडिएट में 1,33,71,607 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे।

कब तक आएंगे परिणाम?

हाल में, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया था कि  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीच बताए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम: कैसे कर सकेंगे चेक  

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। 
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा।  
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग पेज पर परिणाम खुल जाएगा। 
  • अब छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को चेक करें। 
  • इसके बाद छात्र-छात्राएं परिणाम को डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में छात्र-छात्राएं परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें। 

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 12 मार्च तक आयोजित की गईं। प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

ये भी पढ़ें- Train के ड्राइवर की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version