बिहार पहुंचे राहुल गांधी।
Image Source : PTI
बिहार पहुंचे राहुल गांधी।

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। इस कारण भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिहार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पटना पहुंचे। राहुल गांधी ने बेगूसराय में NSUI की ‘पलायन रोको और नौकरी दो’ यात्रा में भाग लिया और पटना में कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जाति आधारित जनगणना और आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की है। आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने और क्या कुछ कहा है।

भारत का ‘एक्स-रे’ कराएगी कांग्रेस- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बिहार की राजधानी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन बिहार के दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेगा। राहुल गांधी ने आगे कहा- “कांग्रेस सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लाभ के लिए जाति आधारित जनगणना के माध्यम से भारत का ‘एक्स-रे’ कराएगी। आरएसएस एवं भाजपा इसके खिलाफ हैं।”

आरक्षण पर क्या बोले राहुल गांधी?

बिहार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा- “समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई कवायद की तरह जाति जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी। केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा की ‘फर्जी बाधा’ को ध्वस्त कर देगी।”

बिहार के लोग भारत को नयी दिशा दिखाएंगे- राहुल

राजधानी पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा- “विश्वास है कि बिहार के लोग हमेशा की तरह इस बार भी भारत को नयी दिशा दिखाएंगे।” राहुल ने X पर एक पोस्ट में लिखा- “चाहे चंपारण सत्याग्रह आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति, बिहार की धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं। आइये हम एकजुट होकर संविधान पर हमलों के खिलाफ, भेदभाव के खिलाफ, आर्थिक, सामाजिक समानता और न्याय के लिए आवाज उठाएं।” (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version