
साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपने सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में 23 खिलाड़ियों को जगह दी थी। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब एक और टीम ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। ये टीम है साउथ अफ्रीका। साउथ अफ्रीका ने 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2025-26 सीजन के लिए 2 तरह के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, जिसमें नेशनल कॉन्ट्रैक्ट और हाईब्रिड कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं।
नेशनल कॉन्ट्रैक्ट में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि हाईब्रिड कॉन्ट्रैक्ट में 2 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हाईब्रिड कॉन्ट्रैक्ट के तहत डेविड मिलर और रासी वैन डेर डूसन को विशिष्ट द्विपक्षीय दौरों और ICC टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अनुबंधित किया जाएगा।
पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स और ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया हैं। नेशनल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में सभी फॉर्मेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ऑलराउंडर वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन को आगामी सीजन के लिए बरकरार रखा गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक, हेनरिक क्लासेन के भविष्य के बारे में चर्चा चल रही है, और अंतिम निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा।
नेशनल टीम और हाई परफॉर्मेंस के डॉयरेक्टर एनोच एनक्वे ने कहा कि उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्हें अगले 12 महीनों के लिए नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया गया है, खासकर उन खिलाड़ियों को जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इन सभी खिलाड़ियों को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साईकिल और घरेलू धरती पर 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप के महत्व को ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है।
नेशनल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी: टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।