रद्द की गईं ट्रेनें
Image Source : FILE PHOTO
रद्द की गईं ट्रेनें

झारखंड के आद्रा रेल मंडल में आने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। ये ट्रेनें 7 से 13 अप्रैल के बीच यानी एक हफ्ते के लिए रद्द की गई हैं। रद्द की गई ट्रेनों का नाम और उनकी संख्या भी सामने आई है। रेलवे के विकास कार्यों और रखरखाव के कारण ट्रेनों का रद्द किया गया है।

ट्रेनें रद्द किए जाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बताया कि 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 8 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेनों के रूट को छोटा यानी शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन करके चलाया जाएगा। 

रद्द की ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मितनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन को 7, 11 और 13 अप्रैल के बीच रद्द किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर को 7 से 13 अप्रैल तक रद्द किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस को 7 से 10 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू को 10 अप्रैल को रद्द किया गया है।

8 ट्रेनों के रूट को छोटा किया गया है। ये ट्रेनें आधी दूर तक ही जाएंगी। बाकी आगे के रूट को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों की लिस्ट भी सामने आ गई है। 

इन ट्रेनों के रूट को किया गया छोटा

  • 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18116/18115 च्रकधरपुर-गोमा-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन खानुडीह स्टेशन तक किया गया है। 
  • 10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। 
  • 10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68060 आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक का होगा।
  • 8 अप्रैल को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल- पुरुलिया-आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version