
ऐश्वर्या संग काम कर चुके एक्टर ने साउथ में खूब कमाया था नाम।
ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अपनी खूबसूरती ही नहीं अपने अभिनय से भी दर्शकों के दिल जीते। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी खूब काम किया। ऐश्वर्या का स्टारडम 90 के दशक से लेकर अब तक कायम है। अब भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है, लेकिन ये स्टारडम कायम रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। फोटो में ऐश्वर्या के साथ नजर आ रहे इस एक्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके साथ नजर आ रहे इस एक्टर को क्या आप पहचानते हैं? इन्होंने ऐश्वर्या सहित साउथ सिनेमा के भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। लेकिन, जिस तरह वह रातों-रात फेमस हो गए, धीरे-धीरे ये जाना-माना नाम बन गए। लेकिन, जितनी तेजी से स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ी, उतनी ही तेजी से लाइमलाइट से गायब भी हो गए।
2000 से 2006 के बीच मिर्जा अब्बास का स्टारडम
हम बात कर रहे हैं कमल हासन और ममूटी जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके मिर्जा अब्बास अली, जिन्हें अब्बास नाम से जाना जाता है। अब्बास ने साल 2000 से 2006 के बीच खूब स्टारडम देखा। कई हिट फिल्में भी दीं, लेकिन अचानक ही किस्मत ने टर्न लिया और अब्बास का करियर ऐसा डूबा कि इन्हें टॉयलेट क्लीनर तक बनकर काम करना पड़ा। मिर्जा अब्बास ने करीब दो दशक तक सिनेमा इंडस्ट्री में काम किया और कमल हासन और शाहरुख खान के साथ ‘हे राम’ में भी दिखाई दिए।
कमल हासन-ममूटी के साथ भी किया काम
मिर्जा अब्बास अली के करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 में तमिल फिल्म Kadhal Desam से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में तब्बू और विनीत जैसे कलाकार थे। ये फिल्म सुपरहिट रही और मिर्जा अब्बास रातोंरात छा गए। इसके बाद मिर्जा अब्बास ने तमिल और मलयालम सिनेमा में भी धूम मचाई और देखते ही देखते साउथ सिनेमा के टॉप स्टार्स में एंट्री कर ली। लेकिन, स्टार के तौर पर धीरे-धीरे उनकी चमक जैसे धुंधली पड़ने लगी।
जब पिटने लगीं फिल्में
कुछ साल बाद ही मिर्जा अब्बास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगीं। लगातार फ्लॉप के चलते उन्हें ऑफर मिलने भी कम हो गए। कई फिल्ममेकर्स ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया। ऐसे में मिर्जा अब्बास ने बिजनेस में किस्मत आजमाने की कोशिश की। दुबई में कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उन्होंने पैसे गंवा दिए। बकाया पैसे चुकाने के लिए कुछ प्रोड्यूसर्स से पैसे उधार ले लिए और उनके पैसे चुकाने के लिए छोटे-मोटे रोल फ्री में ही करने लगे। नतीजा ये हुआ कि मिर्जा अब्बास अली के पास पैसों की तंगी हो गई। उनके ऊपर कर्ज हो गया। कर्ज उतारने के लिए उन्होंने अपने सारे फ्लैट्स और कोयमबेडू की अपनी जमीन तक बेच दी।
अमिताभ बच्चन संग मिर्जा अब्बास अली
कभी मैकेनिक तो कभी टॉयलेट क्लीनर बनकर किया काम
मिर्जा अब्बास अली इसके बाद न्यूजीलैंड चले गए। वहां जाकर वह ऑकलैंड में टैक्सी ड्राइवर बन गए। कभी मैकेनिक तो कभी टॉयलेट क्लीनर बनकर भी काम किया। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड में भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन्स तलाशने लगे। यही नहीं, उन्होंने न्यूजीलैंड में पेट्रोल पंप पर भी काम किया और इस दौरान टॉयलेट तक साफ किए। उन्होंने खुद इंटरव्यू में आर्थिक तंगी में गुजारे दिनों और किए गए कामों के बारे में बताते हुए इन सभी बातों का जिक्र किया था।
क्या बोले थे अब्बास?
मिर्जा अब्बास अली ने ‘द फेडरल’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मैं अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड आया था और नई जिंदगी में ढलने की कोशिश कर रहा था। मैंने घर चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर काम किया। बाथरूम साफ किए। मैंने घरों में इन्सुलेशन का काम किया। बाइक सर्विसिंग का काम किया और लंबे समय तक मैकेनिक के तौर पर काम किया। इस दौरान मैंने बहुत कुछ सिखा। फिर कॉल सेंटर में अलग-अलग पदों पर काम किया और अब मैं क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहा हूं।’