पंजाब में जोरदार धमाके से दहला बीजेपी नेता का घर, परिवार के लोग सदमे में, क्षतिग्रस्त हुईं कई चीजें


बीजेपी नेता के घर के बाहर धमाका
Image Source : ANI
बीजेपी नेता के घर के बाहर धमाका

पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के घर में जोरदार धमाका हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया घर पर ही मौजूद थे। बीजेपी नेता समेत परिवार के लोग इस घटना से काफी डर गए। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। इस मामले की जांच की जा रही है।

रात 1 बजे हुआ धमाका

घटना की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं।’

धमाके से घर की कई चीजें हुईं क्षतिग्रस्त

धमाका इतनी तेज हुआ कि इसकी आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी। परिवार के लोग दहशत में आ गए। अभी ये पता नहीं चला कि कि धमाका किस चीज से किया गया है। धमाके से घर के आंगन में रखी कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं। घर के दरवाजे, कार के शीशे आदि टूट गए। मोटरसाइकिल सहित कई अन्य चीजों को क्षति पहुंची है।

फोरेंसिक और पुलिस की टीम कर रही निरीक्षण

जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ बीजेपी नेता कालिया के घर पर हुए धमाके की जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम पहुंची हुई है। फोरेंसिक टीम भी निरीक्षण कर रही है। फोरेंसिक टीम इस पुरे घटनाक्रम की रिपोर्ट देगी। धमाका देर रात मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुआ है।’

ग्रेनेड हमला या कुछ और जांच में चलेगा पता

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है, ‘रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज पर भी नजर रख रहे हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और है। ये जांच के बाद ही बता चलेगा।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version