Income Tax
Image Source : INDIA TV
लाल घेरे में राजेश कुमार, जिनके नाम पर आया नोटिस

हरदोई: यूपी के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट नौकरी करने वाले शख्स को इनकम टैक्स विभाग ने 26 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मिलने के बाद शख्स का परिवार परेशान है और इनकम टैक्स विभाग के चक्कर काट रहा है।

क्या है पूरा मामला? 

तहसील शाहाबाद के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव निवासी एक निजी कर्मचारी को आयकर विभाग की ओर से 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उसके नाम पर हरियाणा और महाराष्ट्र (पुणे) में दो कंपनियां संचालित होने की बात कही गई है, जिन पर टैक्स बकाया बताया गया है। यह जानकारी मिलते ही पीड़ित राजेश कुमार के होश उड़ गए और अब पीड़ित आयकर विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है।

दरअसल  राजेश कुमार दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में 2022 से 15 हजार रुपये महीने की तनख्वाह पर काम कर रहा है। इससे पहले भी वह दो अन्य निजी कंपनियों में नौकरी कर चुका है। राजेश ने बताया कि दो अप्रैल को उसके गांव के पते पर आयकर विभाग से एक नोटिस आया, जिसमें 25.97 करोड़ रुपये टैक्स बकाया होने की बात लिखी गई थी। वह उस समय दिल्ली में था। 

परिजनों ने नोटिस गांव के अन्य लोगों को दिखाया और फिर इसका फोटो उसे व्हाट्सएप किया। राजेश के अनुसार, यह नोटिस हरदोई इनकम टैक्स कार्यालय से 18 मार्च को जारी किया गया था और 27 मार्च तक जवाब मांगा गया था। नोटिस मिलने के बाद राजेश छह अप्रैल को गांव आया और हरदोई स्थित आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। 

उसने बताया कि उसने कभी कोई कंपनी नहीं खोली और न ही इतने पैसों से कोई लेन-देन किया। पीड़ित का आरोप है कि उसके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर उसके नाम से फर्जी कंपनियां खोली गई हैं। उसने अधिकारियों से पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजेश के मुताबिक, तीनों कंपनियों में जब वह काम करता था, तब दस्तावेज जमा कराए गए थे, वहीं से उसके डाटा का दुरुपयोग हो सकता है। फिलहाल आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा है। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही उसे इस भारी भरकम टैक्स नोटिस से राहत मिलेगी।

(रिपोर्ट: हरदोई से राम श्रीवास्तव)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version