
सड़क पर हवा में उछली कार।
गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है। यहां गोंडा-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, एक कार अपनी दिशा में सीधी जा रही थी। तभी सामने से दूसरे चार पहिया गाड़ी गलत दिशा से अचानक उसके सामने आ गई। इसके बाद कार सवार अनियंत्रित हो गया और उसने ब्रेक मारा। इसके बाद कार सड़क पर ही कई राउंड पलटी मार गई और दूर जाकर गिरी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वहां पास में ही मौजूद एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कार में आधा दर्जन लोग थे सवार
दरअसल, पूरा मामा गोडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कई राउंड पलट गई। इसका वीडियो भी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे, जो लखनऊ जा रहे थे। गनीमत की बात रही कि इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में कार सवारों को अस्पताल पहुंचा। यहां सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना का वीडियो आया सामने
मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज निवासी करीब आधा दर्जन लोग चार पहिया वाहन से लखनऊ जा रहे थे। अभी उनका वाहन भंभुवा क्षेत्र से पहले ही पहुंचा था कि अचानक पास में ही स्थित पेट्रोल पंप की तरफ से एक अन्य दूसरा चार पहिया वाहन विपरीत दिशा से सामने आ गया। इसके अचानक ब्रेक लगाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही कलाबाजियां खाते हुए पलट गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गये। आनन फानन में सभी को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि सिर्फ दो लोगों को मामूली चोटें ही आईं। सभी को सीएचसी लाया गया, जहां मामूली घायलों का इलाज करने के बाद छुटटी दे दी गई। (इनपुट- अमित)
यह भी पढ़ें-
“Excuse me” बोलने पर हुआ विवाद, फिर महिलाओं को पकड़कर पीटा; जानें क्या है पूरा मामला