
नाओमिका सरन और सिमर भाटिया।
बॉलीवुड स्टारकिड्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है, वहीं दूसरी ओर जेन जी उनके लुक्स, स्टाइल और लग्जरी से भरी जिंदगी को फॉलो करते हैं। आए दिन नए स्टारकिड्स के लॉन्च का ऐलान भी होता रहता है। कई फिल्मों में एंट्री करने के साथ अपनी छाप छोड़ते हैं तो वहीं कई ऐसे हैं जिन्हें लोग जरा भी नहीं पसंद करते। कुछ पहली ही फिल्म में मंझे हुए कलाकारों की तरह काम करते हैं तो कई पहले फिल्म में ही पिट जाते हैं और फिर काम के लाले पड़ जाते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें खराब परफॉर्मेंस के बाद भी कई नए मौके मिलते हैं। हाल ही में दो और स्टारकिड्स की चर्चा हैं और दोनों ही अक्षय कुमार के परिवार की सदस्य हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और ट्विंकल खन्ना की भांजी नाओमिका सरन फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
चर्चा में ये दो स्टारकिड्स
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और ट्विंकल खन्ना की भांजी नाओमिका सरन दोनों की खूबसूरती के काफी चर्चे हैं। जब से दोनों पब्लिक इवेंट में नजर आना शुरू की हैं तब से ही कहा जा रहा है कि ये हर स्टारकिड पर भारी पड़ी रही हैं। लोगों का कहना है कि जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे इनके आगे पानी कम हैं। दोनों की खूबसूरती पर नेटिजन्स दिल हार बैठे हैं। हाल ही में नाओमिका और सिमर एक साथ इवेंट में नजर आईं। दोनों का लुक काफी स्टाइलिश था और लोग एक बार फिर इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। चर्चाएं होने लगीं कि दोनों में कौन ज्यादा खूबसूरत है।
यहां देखें वीडियो
ऐसा था दोनों का लुक
दोनों का लुक काफी हद तक एक जैसा ही था। जहां नाओमिका सरन ने इस खास इवेंट के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को ब्लैक बैग, हील्स और चंकी ज्वेलरी के साथ कैरी किया था, वहीं नाओमिका ने भी ब्लैक शिमरी प्रिंटेड ड्रेस कैरी की थी। दोनों ने अपने बालों को खुला रखा था। सॉफ्ट कर्ल वाली इनकी हेयरस्टाइल इन पर काफी सूट कर रही थी। जब दोनों ने पैपराजी के सामने एंट्री की तो इन पर से नजर हटा पाना मुश्किल हो गया। नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ पोज देती नजर आईं, वहीं सिमर भाटिया अपने डेब्यू कोस्टार अगस्त्या नंदा के साथ दिखाई दीं। अब दोनों के लुक लोगों को भा गए हैं।
यहां देखें वीडियो
जानें सिमर और नाओमिका के बारे में
बता दें, सिमर भाटिया के डेब्यू का ऐलान हो गया है, वो जल्द ही ‘इक्कीस’ नाम की फिल्म में अगस्त्या नंदा के साथ नजर आएंगी। सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका की पहली शादी से सिमर भाटिया का जन्म हुआ। सिमर भाटिया अपने मामा अक्षय कुमार के काफी करीब हैं और उनके साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं बात की जाए नाओमिका सरन की तो सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। नाओमिका सरन अपने पिता समीर सरन के साथ लंदन में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादा वक्त विदेश में ही गुजारा है, लेकिन अब बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी में हैं। फिलहाल उनके डेब्यू का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि वो मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लॉन्च होंगी।