
प्रतीकात्मक फोटो
मध्य प्रदेश में फर्जी डॉक्टर द्वारा हार्ट का इलाज करने की खबरे के बाद स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर घोटाले की साजिश सामने आया है। शातिर जालसाजों ने न केवल https//e-aushadhimp.co.in/ नाम से वेबसाइट बनाई बल्कि फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसकी जानकारी डालकर 2972 पदों के लिए नियुक्ति निकाल कर ऑनलाइन आवेदन मंगवा लिए। इसके अलावा जालसाजों ने जीमेल आईडी eaushadhimp@gmail.com पर भी आवेदन मंगा लिए। फर्जी वेबसाइट की जानकारी रखते ही लोग स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नियुक्तियों समेत विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए भोपाल के एमपी नगर थाने में FIR भी दर्ज करवा दी।
नोटिफिकेशन में अपनाया सरकारी तरीका
जाल साजों ने पदों के लिए सरकारी नोटिफिकेशन के तरीके से नोटिस निकाला, जिसमें लिखा गया था कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित ई-औषधि एमपी पोर्टल को शहरी और ग्रामीण स्तरों पर आयुष मंत्रालय की योजनाओं के तहत दवाओं के भंडारण और वितरण हेतु पूरे मध्य प्रदेश में प्रखंड स्तर पर संचालन के लिए कई पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। सभी पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा कोई अन्य माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा । सभी पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 07/03/2025 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06/04/025 निर्धारित की गई है।
34 हजार तक सैलरी भी बताई गई
यही नहीं इस फर्जी विज्ञापन में सिलसिला ढंग से पदों की संख्या 2972 बताने के साथ-साथ 1. स्टोर मैनेजर (महिला और पुरुष) के कुल पदों की संख्या 528 2. सहायक स्टोर मैनेजर( महिला पुरुष) पदों की कुल संख्या 988 3. डाटा एंट्री ऑपरेटर महिला पुरुष पदों की कुल संख्या 1456 बताई गई थी। साथ ही इसमें अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान 26,300 से लेकर अधिकतम 34,200 तक बताया गया था। साथ ही उम्र की सीमा 20 से 50 साल तक की बताई गई थी। बताया जा रहा है जब तक विभाग को खबर लगती तब तक 15000 से ज्यादा बेरोजगार ₹500 रजिस्ट्रेशन फीस के साथ इस वेबसाइट पर आवेदन दे चुके थे।
स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ने दी ये जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिया टीवी से कहा कि सोशल मीडिया पर जानकारी मिली कि ई-औषधि के नाम से एक भर्ती निकाली गई है, उसका हमने तुरंत फैक्ट चेक किया। फिर जनसंपर्क विभाग की तरफ से सूचना भी जारी हुई इस प्रकार की कोई भी न तो कोई वेबसाइट है न ही ऐसे पदों के विज्ञापन निकालने का किसी को अधिकार है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर करने के भी निर्देश दिए गए।
आगे कहा कि हम आपके माध्यम से अभ्यर्थियों को यही कहना चाहते हैं हमारे यहां पर्याप्त संख्या में हेल्थ डिपार्टमेंट में भर्ती हो रही है और वह पीएससी लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश की वहां से हो रही है और कर्मचारी चयन मंडल से हो रही है और लगभग 10,000 पदों की भर्ती हम कर रहे हैं तो उसे पर भरोसा करें विज्ञापन निकलता है तो उसकी सूचना दें जिससे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सके। मामला संज्ञान में आने के 2 दिन बाद जनता पर विभाग ने भी इसका खंडन किया है। मामले में FIR एमपी नगर थाने में हो गई है। पुलिस विभाग अब मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस के छात्र संगठन ने सरकार को बताया असंवेदनशील
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसे सरकार की असंवेदनशीलता बताया और कहा कि 15 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने बेरोजगारी के आलम के चलते धड़ल्ले से ₹500 रुपए देकर फॉर्म भर दिए और यह सरकार सोती रही।
ये भी पढ़ें:
घोषित कर दी गई मध्य प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां, जानें कितने दिनों तक बच्चे कर सकेंगे मौज
ओबीसी स्टूडेंट को नीट में 420 नंबर मिलने पर क्या सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिल सकती है MBBS सीट? जानें
स्कूली बच्चों के बैग की जब वाइस प्रिंसिपल ने ली तलाशी, मिले कंडोम, ताश के पत्ते, चाकू, चेन और बहुत कुछ; देखें VIDEO