Two sons murdered father in Bulandshahr case related to property
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली है। बीते दिनों यहां दो भाइयों ने मिलकर अपने पिता की गला घोटकर हत्या कर दी थी। इस मामले का अब खुलासा हो गया है। यह मामले बेहद चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि अपने पिता की हत्या करने से पूर्व दोनों भाइयों ने करीब सात बार यूट्यूब पर यह वीडियो देखा कि ‘पिता की हत्या के बाद किस तरह जमीन जायदाद बच्चों के नाम पर हो जाती है।’ यूट्यूब पर इस वीडियो को देखने के बाद दोनों भाइयों ने 1 अप्रैल की रात को नशे को अपने पिता को नशे की गोलियां खिलाईं। उसके बाद दोनों ने मिलकर बहन के दुपट्टे से अपने पिता की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दो भाइयों ने मिलकर की पिता की हत्या

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक सत्यवीर शराब पीने, जुआ व सट्टा खेलने का आदी था। मृतक के नाम 38 बीघा जमीन थी। मृतक के दोनों बेटों को यह लगता था कि उनका पिता सत्यवीर अपनी जमीन बेच देगा। इसी कारण मृतक के दोनों पुत्रों ने अपने पिता सत्यवीर को मारने की योजना बनाई। 1 अप्रैल की रात में जब सत्यवीर शराब पीकर घर आया तो योजनानुसार मृतक के बड़े बेटे इन्द्रजीत ने खाने मे नींद की गोली मिला दी तथा जब सत्यवीर सो गया तो मृतक के दोनों पुत्र इन्द्रजीत व जैकी ने दुपट्टे से उसका गला दबा कर हत्या कर दी तथा दोनों के द्वारा शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर घर से 500 मीटर की दूरी पर गांव में मन्दिर के पास बन रहे खाली प्लॉट मे डाल दिया।

पिता की हरकतों से परेशान थे बेटे

पुलिस का दावा है कि पूछताछ में यह भी पता चला कि शराब पीकर सतवीर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था, जिससे दोनों बेटे परेशान थे और एक बेटे की शादी भी पिता की वजह से टूट गई थी। इन सब कारणों से दोनों बेटे परेशान थे। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव धनोरा के निवासी मृतक सत्यवीर सिंह के बेटे इंद्रजीत ने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को बताया था कि 1 अप्रैल की रात को उनके पिता सत्यवीर घर से खेत पर जाने की बात कहकर गए थे। उन्होंने कहा था कि बिजली आ रही है, फसल में पानी देना है। देर रात तक वह नहीं लौटे। अगले दिन उन्हें सूचना मिली की उनके पिता का शव मिला है। घटना की जांच जब पुलिस ने शुरू की तो इंद्रजीत और जैकी के बयान अलग-अलग थे। पुलिस ने जब सख्ती से दोनों से पूछताछ की तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version