mumbai firing
Image Source : INDIA TV
कार सवार सद्रुद्दीन खान पर गोलबारी

महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार (9 अप्रैल) रात जिस व्यक्ति सद्रुद्दीन खान पर जानलेवा हमला हुआ था, उस पर कई केस दर्ज हैं। पीड़ित कंस्ट्रक्शन लाइन में भी कार्यरत है। इस फायरिंग में सद्रुद्दीन खान की जान बाल-बाल बच गई। वो नजदीकी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना मुंबई के चेंबूर इलाके की है, जहां दो अज्ञात टू व्हीलर सवारों ने सद्रुद्दीन खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।   सद्रुद्दीन खान अपनी लग्जरी कार में बैठकर नवी मुंबई स्थित अपने घर लौट रहे थे। वो कार की अगली सीट पर बैठे थे, तभी स्कूटी सवार हमलावरों ने नजदीक से गोली चला दी। फिलहाल सद्रुद्दीन खान की हालत स्थिर है।

घटना रात करीब 10 बजे हुई। नवी मुंबई निवासी सदरुद्दीन खान सायन पनवेल मार्ग पर जा रहे थे, तभी उनकी कार डायमंड गार्डन के सिग्नल पर रुकी। जब कार रोकी गई तो दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। हमलावर फायरिंग कर भाग निकले। सदरुद्दीन खान की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

2014 में गिरफ्तार हुआ था सद्रुद्दीन खान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2014 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सद्रुद्दीन खान को गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस इस फायरिंग को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में निजी दुश्मनी का शक जताया जा रहा है, हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शहर के बाहर भी नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस का दावा है, कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

पीड़ित के करीबियों से बात कर रही पुलिस

पुलिस इस मामले में जिस शख्स पर गोलीबारी हुई, उनसे जुड़े हुए लोगों से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्हें किसी पर शक है या किसी ने पहले इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की धमकी दी थी या नहीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version