sanju samson
Image Source : AP
संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 58 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। गुजरात ने साई सुदर्शन की दमदार पारी की बदौलत 217 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर सिमट गई। एक समय मैच में संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के बीच बड़ी साझेदारी पनपती रही थी और राजस्थान को जीत की उम्मीद बंधी थी, लेकिन संजू के आउट होते ही राजस्थान की उम्मीद टूट गई। 

संजू-हेटमायर के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी

बड़े टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब स्टार ओपन यशस्वी जायसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नितीश राणा (एक रन), ध्रुव जुरेल (5 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रियान पराग ने 26 रनों का योगदान दिया। ऐसे में राजस्थान की टीम मुश्किल में फंसी हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन ने संभाली थी। इन दोनों ने कई अच्छे शॉट लगाए और 48 रनों की साझेदारी करके मैच में राजस्थान को वापस लेकर आए। 

संजू सैमसन का विकेट साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

लेकिन फिर 13वें ओवर में संजू सैमसन तेजी के साथ रन बनाने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर साई किशोर को कैच थमा बैठे और उनके आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उनका विकेट मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। संजू ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। अगर संजू कुछ देर और क्रीज पर रुकते, तो हेटमायर के साथ उनकी साझेदारी बड़ी हो सकती है और मैच का रुख बदल सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 

बिखरी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

संजू के आउट होने के बाद शुभम दुबे (एक रन), जोफ्रा ऑर्चर (चार रन), महेश तीक्ष्णा (पांच रन) और तुषार देशपांडे (तीन रन) बनाकर आउट हो गए। हेटमायर ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। इसी वजह से वह अकेले रह गए। उन्होंने 52 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन, लगाए हैं इतने अर्धशतक

कप्तान सहित पूरी Playing 11 पर लिया गया एक्शन, हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और झटका

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version