New aadhaar app
Image Source : FILE
नया आधार ऐप

सरकार ने नए आधार ऐप की घोषणा की है। पिछले दिनों केंद्रीय रेल, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए Aadhaar App से पर्दा हटाया है। यह नया आधार ऐप देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के निजी डेटा को सुरक्षित करने का काम करेगा। इस ऐप की खास बात यह है कि आपको बैंक में अकाउंट ओपन करना हो या फिर नया सिम लेना हो, कहीं भी फिजिकल आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने आधार कार्ड को भी पूरी तरह के डिजिटाइज्ड कर दिया है। इसमें 5 खास फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको कई काम आसान बना देंगे।

नया आधार ऐप मौजूदा mAadhaar ऐप को रिप्लेस करेगा। सरकार ने नए आधार ऐप को बीटा टेस्टिंग के लिए चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध कराया है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद इस ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। अश्विनी वैष्णव ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस ऐप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऐप के खास फीचर का जिक्र किया गया है। इस ऐप में कौन से 5 खास फीचर्स दिए गए हैं आइए जानते हैं।

QR कोड से होगा वेरिफिकेशन

नए आधार ऐप में QR कोड स्कैन करके कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा सकेगा। इसमें कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज करना होगा, जिसकी वजह से उनकी गोपनीयता बनी रहेगी।

डेटा प्राइवेसी का ध्यान

नए आधार ऐप में कार्ड होल्डर के डेटा प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। इस ऐप में कार्ड धारकों के निजी डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर, पता आदि छिपे या मास्क्ड होंगे। इस तरह से आपके आधार डिटेल्स के साथ छेड़-छाड़ की संभावना कम होगी।

फेशियल ऑथेंटिकेशन

इस नए आधार ऐप में यूजर्स के आधार कार्ड की डिटेल्स QR कोड के जरिए स्कैन करने के साथ-साथ उसे वेरिफाई करने के लिए फेशियल स्कैनिंग की सुविधा होगी, जिसमें कार्ड धारक का चेहरा स्कैन करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। कहीं भी आपको फिजिकल आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होगी और न ही आपको अपने आधार कार्ड को कहीं ले जाने की जरूरत होगी।

डिजिटल आइडेंटिटी होगी सिक्योर

नए आधार ऐप में यूजर्स की आइडेंटिटी सिक्योर करने के लिए ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है। बैंकिंग ऐप की तरह ही आपको नए आधार ऐप में लॉग-इन करने के लिए 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको इस पिन को एक बार सेट करना होगा। इसके बाद आपके आधार ऐप में कोई भी बिना पिन के एंटर नहीं कर पाएगा। इस तरह से आपकी डिजिटल आइडेंटिटी यानी पहचान सुरक्षित रहेगी।

डिजिटली शेयर कर पाएंगे कार्ड

इस ऐप की एक और खास बात यह है कि आप अपने आधार कार्ड को डिजिटली शेयर कर पाएंगे। कार्ड को डिजिटली शेयर करने की वजह से इसके मिसयूज का खतरा कम रहेगा। आप जिस एजेंसी के साथ अपना आधार शेयर करेंगे उनके पास आपके आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी या फिर मास्क्ड आधार कार्ड शेयर होगा।

यह भी पढ़ें – 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे ये दो स्टाइलिश स्मार्टफोन, कंपनी ने डेट किया कंफर्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version