B prak
Image Source : INDIA TV
बी प्राक के कार्यक्रम में बवाल

बिहार के वैशाली में गुरुवार (10 अप्रैल) से वैशाली महोत्सव की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेता शामिल हुए, लेकिन प्रशासन की लाचार व्यवस्था के कारण यह कार्यक्रम चर्चा में आ गया। बॉलीवुड के स्टार सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम में जिला प्रशासन की लापरवाही वीआईपी दीर्घा में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली नजर आईं। वहीं, आम लोग अपने पसंदीदा गायक को करीब से सुनने के लिए बेताब थे। इसी वजह से अव्यवस्था फैली।

सिंगर के करीब जाने के लिए दर्शक वीआईपी बॉक्स में घुसने लगे। पुलिस ने दर्शकों को रोका तो हंगामा हो गया, जिसमें 500 से ज्यादा कुर्सियां टूट गईं। हालांकि, बी प्राक ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी और दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान सर झुकाकर बिहार के लोगों को प्रणाम किया। 

 

क्यों हुआ हंगामा?

बी प्राक के कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए लगभग 10 हजार लोग जुटे थे, लेकिन वीआईपी बॉक्स में लोगों की संख्या बेहद कम थी। इसी वजह से बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं। ऐसे में पीछे खड़े लोग वीआईपी बॉक्स में जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी वजह से 500 से ज्यादा कुर्सियां टूट गईं। 

विआईपी बॉक्स खाली रहने की वजह बताते हुए पर्यटन मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण लोग नहीं जुटे। उन्होंने कहा कि शाम छह बजे तक वैशाली में बारिश हो रही थी। ऐसे में कार्यक्रम का आयोजन ही बड़ी सफलता थी। 

तीन दिवसीय सरकारी मेले का आयोजन

प्रशासन ने तीन दिवसीय सरकारी मेला का आयोजन किया है। भगवान महावीर के जयंती के उपलक्ष में मेले की शुरूआत की गई है, जिसमें पहले दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा स्थानीय विधायक और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बड़े कलाकार बी प्राक का भी रंगारंग कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रशासन के एक गलती के कारण भी पराग के कार्यक्रम में 500 से अधिक कुर्सियां टूट गईं।

Image Source : INDIA TV

खाली पड़ी कुर्सियां

(वैशाली से राजा बाबू की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version