
जया बच्चन ने भरे मंच में की थी ऐश्वर्या राय की तारीफ
बच्चन परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस परिवार में एक-दो नहीं, चार-चार स्टार रहते हैं। ऐसे में इस परिवार की हर छोटी-बड़ी बात पर फैंस की नजर रहती है। पिछले कुछ समय से बच्चन परिवार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कथित अनबन को लेकर चर्चा में है। अब तक अभिषेक-ऐश्वर्या या फिर बच्चन फैमिली के किसी सदस्य की तरफ से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इन अफवाहों के बीच पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या-अभिषेक लगातार साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर जया बच्चन का भी एक पुराना वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री अपने परिवार में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का स्वागत करती नजर आ रही हैं।
जब जया बच्चन ने की ऐश्वर्या की तारीफ
जया बच्चन का ये वीडियो उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले का है। जया बच्चन का ये वीडियो 2007 का है, जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की शादी से पहले उनका अपने परिवार में स्वागत करती नजर आ रही हैं। वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का है, जिसमें जया बच्चन अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जाती हैं और इस मौके पर वह अपनी होने वाली बहू ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांधते हुए उनका बच्चन परिवार में स्वागत करती हैं। अपनी होने वाली सास के मुंह से अपने लिए प्यारी-प्यारी बातें सुनकर ऐश्वर्या भी इमोशनल हो जाती हैं।
जया बच्चन के मुंह से अपनी तारीफ सुन इमोशनल हो गई थीं ऐश्वर्या
जया बच्चन, ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए कहती हैं- ‘मैं एक बार फिर सास बनने जा रही हूं। इस बार मैं एक प्यारी और समझदार लड़की की सास बनने जा रही हूं। उसमें महान संस्कार हैं, वह बहुत ही शालीन हैं और उनकी मुस्कान भी बहुत प्यारी है। मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं।’ जया बच्चन से ऐसी बातें सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ जाते हैं और उनकी आंखें छलक पड़ती हैं। इस क्लिप में अमिताभ बच्चन भी दिखाई देते हैं।
कॉफी विद करण में भी की थी ऐश्वर्या की तारीफ
जया बच्चन कई मौकों पर अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ करती दिखी हैं। उन्होंने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में भी ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की थी। जब जया बच्चन से करण ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि ऐश्वर्या, बच्चन परिवार के लिए परफेक्ट फिट हैं तो जवाब में जया बच्चन ने कहा था- ‘मुझे लगता है कि वह बिलकुल परफेक्ट हैं। वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब भी हम साथ होते हैं तो कभी भी उन्होंने खुद को आगे लाने की कोशिश नहीं की। मुझे उनकी ये क्वालिटी बहुत पसंद है। वह शांत रहती हैं, सुनती हैं और सब समझती हैं। एक और अच्छी बात ये है कि वह परिवार के साथ अच्छी तरह घुलमिल गई हैं। वह एक मजबूत महिला हैं और उनमें बहुत गरिमा है।’