
शैनन के
बॉलीवुड में बीते दिनों स्टारकिड्स के बेटों की खूब चर्चा रही। अगस्त्या नंदा से लेकर इब्राहिम अली खान तक ने अपने फिल्मी करियर की सुर्खियां छाई रहीं। अब 90 के दशक के सुपरहिट बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के धूम मचा रही हैं। शैनन के भी अपने पिता की तरह एक सिंगर हैं और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुकी हैं। अब शैनन के का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शैनन के स्टेज पर अंग्रेजी गाना गाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख कुमार सानू के फैन्स खुश हो गए हैं और सिंगर की तारीफ भी कर रहे हैं। शैनन ने कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में लगभग 1,20,000 फैन्स के सामने लाइव प्रस्तुति दी। कुमार सानू की बेटी से पहले दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों जैसे गायकों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। शैनन के के प्रदर्शन की एक छोटी क्लिप ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शैनन का वीडियो
शैनन के को कोचेला में एक दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की। इस बीच अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से ठीक पहले, शैनन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह हर भारतीय मूल के इंडी कलाकार की इच्छा सूची में है जो सीमाओं को तोड़ने और सुने जाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय संगीत बहुत समृद्ध है, शास्त्रीय से लेकर आर एंड बी से लेकर पॉप तक और इसे अक्सर कम आंका जाता है। यह कुछ अविश्वसनीय की शुरुआत है और मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।’ कोचेला में उनका प्रदर्शन ऊर्जा और आत्मविश्वास का एक आदर्श मिश्रण था। गायिका को कई तरह के मूल इंडी-पॉप गाने बनाने के लिए जाना जाता है, जिसमें गिव मी योर हैंड, ए लॉन्गटाइम, ऑलवेज, रन, रिट्रेस और सोनू निगम के साथ ओएमटी शामिल हैं।
अपने पिता को देती हैं सिंगिंग का श्रेय
ज़ूम के साथ एक साक्षात्कार में शैनन ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने न केवल उन्हें संगीत में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उनकी यात्रा का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिता बहुत खुश थे। उन्होंने ही मुझे सबसे पहले गाना शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे प्रभावित किया और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे गायन को अपना करियर बनाना चाहिए। उन्होंने मुझमें थोड़ी सी चिंगारी देखी।’