Adah Sharma
Image Source : INSTAGRAM
अदा शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की खूबसूरती की दीवानगी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलती है। अदा शर्मा भी अपने फैन्स के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अदा शर्मा बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर नियारा इंडिया के लिए रैंप वॉक पर उतरीं। यहां अदा शर्मा के हाथ में रैंप वॉक पर तलवार देख फैन्स भी हैरान रह गए। रानी की तरह सजी-धजी अदा ने न केवल अपनी अदाओं का जलवा दिखाया बल्कि एक यहां स्टेज पर अपने भीतर के योद्धा को दिखाया। अदा ने तलवार के साथ वॉक किया और कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले मूव्स भी दिखाए। भारी लहंगा पहनकर जिस तरह से उन्होंने स्टंट किए वह काबिले तारीफ है।

सजी-धजी महारानी के रोल में दिखीं अदा शर्मा

फैन्स के बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में अदा को तलवार के साथ रैंप पर कलाबाजी करते देखा गया है। काले और सुनहरे लहंगे में आधुनिक समय की महारानी की तरह सजी-धजी अदा ने रैंप वॉक के दौरान अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अदा शर्मा ने अपने फोटोशूट की कई तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें उनके लुक को करीब से दिखाया गया है। सुनहरे घंटे की धूप में भीगते हुए, उन्होंने कुछ मजेदार तस्वीरें खिंचवाईं। अपने पोस्ट में अदा शर्मा ने अपने रनवे वॉक की कुछ झलकियां भी जोड़ीं, जिससे मंच पर उनकी आत्मविश्वास भरी उपस्थिति की झलक मिलती है। पोस्ट से जुड़े उनके कैप्शन में लिखा था, ‘ये हाथ मैं तुझे नहीं दूंगी गब्बर। कैसी लगी रैंप पर मेरी तलवार वाली अदा। वीडियो एडिट होने में टाइम लगेगा और मुझे बहुत भूख लगी है।’  

देवी के रूप में स्क्रीन पर आएंगी अदा शर्मा

अदा शर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक बीएम गिरिराज के साथ अपनी आगामी फिल्म में देवी के रूप में एक शक्तिशाली भूमिका निभाती नजर आएंगी। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए न्होंने एक बयान में इसे यथार्थवादी और प्रामाणिक बनाए रखने की अपने डेडीकेशन पर प्रकाश डाला। अदा ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह की अद्भुत भूमिकाएं निभाने और ऐसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानियां या रीता सान्याल जैसी काल्पनिक कहानियां, मैं इसे यथासंभव यथार्थवादी बनाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि रचनात्मक फिल्म निर्माता मुझे इस तरह की विविध भूमिकाएं दे रहे हैं।’ अदा की आगामी परियोजनाओं की सूची में चांदनी बार और रीता सान्याल सीजन 2 का सीक्वल भी शामिल है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version