kanchana
Image Source : INSTAGRAM
साउथ की यादगार हॉरर फिल्म

‘स्त्री 2’, ‘माया’, ‘पिसासु’, ‘अथिरन’ और ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ की रिलीज से पहले कई ऐसी हॉरर मूवी आ चुकी है जो लोगों के दिलों-दिमाग में सालों से घर किए हुए है। ये फिल्में दर्शकों बहुत पसंद भी आई है और इसके एक-दो नहीं तीन पार्ट तक रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं और कुछ अलग सा हॉरर कंटेंट देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी डरावनी और खौफनाक साउथ मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपको भी डर का एहसास होने लगेगा। जहां सस्पेंस थ्रिलर, एक्शन दर्शकों को रोमांच से भर देती हैं तो वहीं हॉरर फिल्में अकेले में देखने में रूह कांप जाती है और पूरी रात आप डर के साए में गुजरते हैं।

ये भूतिया फिल्म उड़ देगी रातों की नींद

किसी को एक्शन तो किसी को कॉमेडी वहीं कुछ को सस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर देखना पसंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को हॉरर फिल्में देखना पसंद होता है। चाहे वो नई हो या पुरानी तो आज हम आपके लिए एक ऐसी पुरानी लेकिन बेहतरीन साउथ हॉरर मूवी लेकर आए हैं, जिसे आज भी देख लोग रात भर सो नहीं पाते हैं। ये फिल्म करीब 14 साल पुरानी है, लेकिन इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि इसके चार भाग आ चुके हैं। हम बात कर रहे हैं ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साउथ मूवी ‘कंचना’ की।

आज भी देखकर लगता है डर

साउथ सुपरस्टार और फिल्म निर्देशक राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ फ्रैंचाइजी के चार भाग आ चुके हैं, लेकिन हाल ही में मेकर्स ने अब ‘कंचना 5’ को लेकर भी अपटेड शेयर की है। इस फिल्म की कहानी एक किन्नर पर आधारित है, जिसकी जमीन को कुछ गुंडे हड़प लेते हैं और लालच में उस किन्नर को मार देते हैं, जिसकी आत्मा अपना बदलना लेने के लिए राघव लॉरेंस के शरीर का सहारा लेती है और उसके कातिल से बदला लेती है। इस फिल्म के कई सीन इतने डरावने हैं कि देख सांसें धीमी हो जाएगी। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी धांसू कमाई

Sacnilk के अनुसार, 2011 में रिलीज हुई तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ ने दुनिया भर में 108 करोड़ की कमाई की, जिससे यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई। इसकी शुरुआत शानदार रही, पहले दिन अकेले तमिलनाडु में 5.77 करोड़ की कमाई हुई और दुनिया भर में 10 करोड़ का कलेक्शन किया। दो दिनों में, फिल्म ने तमिलनाडु में 10.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version