काफिला रोकर सीएम रेखा गुप्ता ने शख्स को समझाया
Image Source : INDIA TV
काफिला रोकर सीएम रेखा गुप्ता ने शख्स को समझाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने विकास कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता को अपनी कार का काफिला रोकना पड़ा। सीएम रेखा गुप्ता ने देखा कि कार ड्राइव करते हुए एक व्यक्ति सड़क पर रोटी फेंक रहा है। ये देखकर सीएम रेखा गुप्ता ने अपना काफिला रुकवा दिया। कार से उतर कर सीएम रेखा गुफ्ता उस व्यक्ति के पास पहुंच गईं। कार चालक से बातचीत करते हुए सीएम ने समझाया कि सड़क पर रोटी न फेंके। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

लोगों की जान का बताया खतरा

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सड़क पर रोटी फेंकने से गाय सड़क पर आ जाती हैं। इसकी वजह से गाय और सड़क पर चलने वाले लोगों की जान को खतरा होता है। वहीं, पिछले दिनों सीएम के काफिले के आगे गायों का झुंड फ्लाई ओवर के ऊपर आ गया था। इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने खास बयान जारी किया है।

दोबारा ऐसा न करें

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘आज राजधानी दिल्ली में भ्रमण के दौरान मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से रोटी सड़क पर फेंकी। संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से कार सवार शख्स ने ये रोटी सड़क पर फेंकी थी। मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से अपील करी कि कृपया ऐसा दोबारा न करें।’

रोटी केवल भोजन नहीं, हमारी संस्कृति

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है। वह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।’

गोशाला में खिलाएं रोटी

इसके साथ ही सीएम ने कहा, ‘अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर आप पशुओं को भोजन कराना चाहते हैं, तो कृपया यह काम किसी गोशाला या निर्धारित स्थान पर करें। यह हमारी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है।’

सड़कों को सुरक्षित बनाने की अपील

सीएम ने सभी दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें। पशुओं को प्यार से जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं। अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखें।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version