
जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी
डॉक्टर भीमराव की जयंती सोमवार को है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, नॉएडा, गौतमबुद्धनगर में कई जगहों पर शोभायात्रा, जन सभा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन है।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
इसको देखते हुए आम लोगों को ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े इसलिए खास यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये एडवाइजरी साझा की है।
नोएडा में कल कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसमें कहा गया कि सभी को सूचित किया जाता है कि सोमवार (14 अप्रैल 2025) को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर कई संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा, गौतमबुद्धनगर पर शोभायात्रा, जन सभा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होने हैं। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये जाने के लिए यातायात का डायवर्जन किया गया है।
- परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात की अधिकता होने पर आवश्यकता पड़ने पर परीचौक की ओर से आने वाले कॉमर्शियल / बड़े वाहनों को चरखा गोलचक्कर सैक्टर 94 से कालिन्दी कुंज से दिल्ली में प्रवेश कराया जाएगा।
- महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात की अधिकता होने पर आवश्यकता पड़ने पर परीचौक की ओर से आने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर के सैक्टर 37 की ओर चढ़ने वाले लूप से बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड की ओर से होकर गन्तव्य को भेजा जा सकेगा।
- महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात की अधिकता होने पर दलित प्ररेणा स्थल गेट नंबर 2 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) से सैक्टर 18 की ओर चढ़ने वाले लूप (फिल्मसिटी फ्लाईओवर) से सैक्टर 18, अट्टा चौक से रजनीगंधा चौक की ओर से होकर गन्तव्य को भेजा जा सकेगा।
- जीआईपी /सेक्टर 18 अन्डर पास की ओर से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होकर दलित प्ररेणा स्थल की ओर उतरने वाले लूप के आरम्भ पर यातायात को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे स्थित यू-टर्न से सैक्टर 18, अट्टा चौक से रजनीगंधा चौक की ओर से होकर गन्तव्य को भेजा जा सकेगा।
- मयूर विहार/चिल्ला से परी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी फलाईओवर के निचे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक यातायात का दबाव बढ़ने पर चिल्ला की ओर से आने वाले यातायात को सेक्टर 15ए/14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 सिग्नल लाईट की ओर डायवर्ट कर रजनीगंधा चौक से गन्तव्य को भेजा जा सकेगा।
इसके साथ ही यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर की ओर से कहा गया कि कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। सोमवार को कुछ प्राइवेट ऑफिस खुले रहेंगे। सड़कों पर ट्रैफिक भी देखा जा सकता है।