Andhra Pradesh
Image Source : REPRESENTATIVE PIC
अनकापल्ली जिले में बड़ा हादसा

अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। खुद गृह मंत्री ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

सीएम का बयान सामने आया

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू का भी इस हादसे पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में श्रमिकों की मौत दुखी करने वाली है। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात की है। 

सीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करेगी और उनसे मजबूत बने रहने का आग्रह किया। 

सीएम ने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है। ये जानकारी आंध्र प्रदेश सीएमओ के हवाले से सामने आई है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version