• साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी की फिल्म 'जाट' रिलीज हो चुकी है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सनी देओल की मास एक्शनर बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म की लेडी विलेन भी खूब चर्चा में है।

    Image Source : Instagram

    साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सनी देओल की मास एक्शनर बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म की लेडी विलेन भी खूब चर्चा में है।

  • Image Source : Instagram

    जाट की रिलीज के बाद हर कोई इस लेडी विलेन के बारे में जानने को बेताब है। तो चलिए जानते हैं सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ की लेडी विलेन के बारे में, जिसने अपने खौफनाक रोल से दर्शकों को हैरान कर दिया है।

  • Image Source : Instagram

    ‘जाट’ में लेडी विलेन बनकर सनी देओल से पंगा लेने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा हैं। जी हां, साउथ की इस खूबसूरत हसीना ही जाट में नेगेटिव भूमिका निभा रही हैं।

  • Image Source : Instagram

    फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा ने मुख्य विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) की पत्नी भारती का किरदार निभाया है और अपने खौफनाक रूप से सबको हैरान कर दिया है। अपने खौफनाक अंदाज के अलावा रेजिना जाट में अपनी डायलॉग डिलीवरी को लेकर भी तारीफें बटोर रही हैं।

  • Image Source : Instagram

    जाट में जब सनी देओल के किरदार का सामना इस लेडी विलेन से होता है, तो माहौल ही अलग हो जाता है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा भारती का किरदार निभाकर रेजिना भी काफी तारीफें बटोर रही हैं।

  • Image Source : Instagram

    हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रेजिना ने किसी फिल्म में निगेटिव रोल निभाया हो। रेजिना ने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल ही प्ले किए हैं। वह कई फिल्मों में तो बतौर लीड विलेन नजर आई हैं। उन्होंने तमिल फिल्म ‘कंडा नाल मुधाल सेफ’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

  • Image Source : Instagram

    रेजिना ने कई फिल्मों में निगेटिव भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें पहचान 2012 में रिलीज हुई ‘मनासुलो श्रुति’ ने पहचान दिलाई, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया और इसके लिए उन्होंने सिम्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू अपने नाम किया। इसके अलावा वह पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम, रूटीन लव स्टोरी, सकीनी-दकीनी, पावर और केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा जैसी फिल्मों में काम किया है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version