
बिहार में वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट
पटना: बिहार में एक बार फिर आंधी, बारिश और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर जिलों जिलों में 40 से 50 किमी की गति से तेज हवा चलने, भारी बारिश, मेघ गर्जन और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम सामान्य होने तक घरों से बाहर नहीं निकलें।
बता दें कि शुक्रवार को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 61 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिहार में ओलावृष्टि और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की जान चली गई।
नालंदा में सबसे ज्यादा मौतें
बिहार में इन घटनाओं में सबसे अधिक 23 लोगों की मौत नालंदा जिले में हुई। इसके बाद भोजपुर (छह), सीवान, गया, पटना और शेखपुरा (चार-चार), जमुई (तीन) और जहानाबाद (दो) हैं। गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, अरवल, दरभंगा, बेगूसराय, सहरसा, कटिहार, लखीसराय, नवादा और भागलपुर जिलों में एक-एक मौत हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में हुयी मौतों पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।