
मोहम्मद रिजवान
Mohammad Rizwan Century: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में रिजवान ने शतक लगाया, लेकिन कराची की तरफ से जेम्स विन्स ने शतक ठोककर टीम को जीत को जीत दिला दी और रिजवान के शतक पर पानी फेर दिया। मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए, जिसके जवाब में कराची किंग्स ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
मोहम्मद रिजवान ने खेली 103 रनों की पारी
मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में शानदार 105 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने 44 रन और कामरान गुलाम ने 36 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुल्तान सुल्तांस की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। लेकिन गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया।
PSL में एक साथ कर ली पांच प्लेयर्स की बराबरी
पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया है। इसी के साथ उन्होंने फखर जमां, शरजील खान, राइली रूसो, बाबर आजम और जेसन रॉय की बराबरी कर ली है। ये प्लेयर्स भी पाकिस्तान सुपर लीग में दो-दो शतक लगा चुके हैं।
जेम्स विन्स साबित हुए सबसे बड़े हीरो
टारगेट का पीछा करते हुए कराची किंग्स की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए और ऐसे में लगा कि मुल्तान सुल्तांस की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन जेम्स विन्स ने हार नहीं मानी और खुशदिल शाह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। जेम्स ने 43 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। खुशदिल ने 60 रनों की पारी खेली। मुल्तान की टीम के लिए आकिफ जावेद ने जरूर तीन विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को मिली।
यह भी पढ़ें:
40 गेंद में शतक जड़कर अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी