सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप।
Image Source : INDIA TV
सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप।

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की न सिर्फ हत्या की बल्कि उसका सिर भी काटकर अपने साथ ले गए। वहीं सहरसा में सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला जिले के पतरघट का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अपराधी सिर लेकर साथ चला गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पतरघट थाना क्षेत्र के फरसाहा गांव में रात को सिर कटी लाश मिली थी।

शव के पास मिला ठेला

दरअसल, सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के फरसाहा गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे एक सिर कटी लाश मिली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं शव के पास एक उल्टा पड़ा ठेला भी सड़क किनारे से मिला है। ग्रामीणों ने ठेले को पहचान कर ठेला मालिक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके घर फोन किया गया। सूचना मिलने पर मृतक का बेटा मौके पर पहुंचा और तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे एक गर्दन कटी लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

नहीं मिल सका सिर

मृतक की पहचान गोलमा वार्ड संख्या-12 निवासी निर्मल साह (40) के रूप में की गई है। निर्मल साह भूजा बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था। मृतक के बेटों का कहना है कि हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, पता नहीं ऐसा कौन किया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। परिजन और ग्रामीण सिर की तलाश में जुटे हैं। वहीं पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। (इनपुट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें- 

बिहार के इन जिलों में आसमान से बिजली गिरने का अनुमान, मौसम विभाग ने चेताया, अगले कुछ घंटे घरों से बाहर न निकलें लोग

मुर्शिदाबाद हिंसा में जल रहा और MP ले रहे चाय की चुस्की, यूसुफ पठान की “Good Chai” वाली पोस्ट पर भड़के लोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version