
दिल्ली पुलिस के जवान
दिल्ली के छावला इलाके में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली में देर रात क्राइम ब्रांच आरके पुरम की टीम को छावला इलाके में कुछ बदमाशों के आने का इनपुट मिला था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाया था। अंधेरे में बदमाश जैसे ही आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।
बदमाशों की तरफ से फायरिंग शुरू होने के बाद जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग की। इस घटना में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम दीपक हड्डी और कैलाश हैं।
27 मार्च को पुलिसकर्मी पर किया था जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने 27 मार्च को एक पुलिसकर्मी पर गोली मार कर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम से पूछताछ करेगी ताकि यह पता लग सके कि इनका किसी गैंग से कोई ताल्लुक तो नहीं है।
नांगलोई मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे तीन ट्रक लुटेरे
दिल्ली पुलिस ने ट्रक चालकों को निशाना बनाने वाले तीन हथियारबंद लुटेरों को बुधवार (नौ अप्रैल) तड़के संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को किराड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की पहचान राजेश, (25), खुर्शीद (24) और नितिन (24) के रूप में हुई। खुर्शीद कम से कम 10 आपराधिक मामलों में शामिल था। यह कार्रवाई मंगलवार और बुधवार को ट्रक चालकों पर हमले के संबंध में दर्ज की गई दो प्राथमिकियों पर की गई। प्राथमिकी के अनुसार हमलावरों ने ट्रक चालकों से मोबाइल फोन और नकदी छीनी तथा उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा, “दोनों घटनाओं की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। टीम ने राजमार्ग पर गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया।”