OnePlus 12 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हुआ अब तक का सबसे बड़ा Price Cut


OnePlus 12 price cut
Image Source : FILE
वनप्लस 12

OnePlus 12 की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। OnePlus 12 को पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। 

बड़ा प्राइस कट

Amazon पर यह फोन 19,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB और 16GB रैम + 512GB में आता है। इसे अमेजन पर 51,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है।

इस फोन की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 6,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस तरह से OnePlus 12 को 45,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12 के फीचर्स

वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच के Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने QHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स की है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 मिलता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है।

OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में 5,400mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। 

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन टेलीफोटो, 64MP का पेरीस्कोप टेलीस्कोप और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें – Made in India iPhones की अमेरिका में बढ़ेगी डिमांड, चीन को बड़ा झटका : ICEA





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *