
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ इनाम घोषित
गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजीपुर ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अफसा अंसारी पर मऊ पुलिस पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, ऐसे में अफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुल एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।
गाजीपुर पुलिस ने 29 अपराधियों के खिलाफ घोषित इनाम की जारी की लिस्ट
गाजीपुर पुलिस ने इनामिया घोषित अपराधियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 29 अपराधियों के नाम शामिल हैं। इन्हीं अपराधियों में अफसा अंसारी का भी नाम है। दरअसल मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर गाजीपुर की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया। इससे पहले गाजीपुर पुलिस ने अफसा अंसारी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मऊ पुलिस ने पहले ही अफसा अंसारी के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था। ऐसे में अफसा अंसारी पर अब गाजीपुर और मऊ पुलिस की तरफ से 1 लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि गाजीपुर में पुलिस द्वारा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान आज से शुरू हुआ है। इसके तहत 50 हजार तक के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है।
कॉपी अपडेट हो रही है..