मुर्शिदाबाद में हिंसा की तस्वीर।
Image Source : PTI
मुर्शिदाबाद में हिंसा की तस्वीर।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जारी आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। इस हिंसा में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया था और जमकर हिंसा और आगजनी की गई थी। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल भी हुए थे जिसके बाद मुर्शिदाबाद से बड़ी संख्या में परिवारों ने पलायन भी शुरू कर दिया था। अब इस हिंसा को लेकर खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी आतंकी शामिल थे।

खुफिया रिपोर्ट में क्या सामने आया?

PTI के मुताबिक, सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि बांग्लादेश में स्थित दो कट्टरपंथी या आतंकी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्य कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे। सूत्रों ने इस खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में ये हिंसा बांग्लादेशी बदमाशों द्वारा की गई थी और इन्हें कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी के लोकल नेताओं की मदद मिली थी। 

मुर्शिदाबाद की स्थिति पर गृह मंत्रालय की नजर

बीते शुक्रवार और शनिवार को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर समेत कई इलाकों में हिंसा हुई थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी। जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में बड़ी संख्या में BSF, CRPF, राज्य पुलिस और RAF के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी मुर्शिदाबाद की स्थिति पर नजर रख रहा है। BSF को भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है ताकि बंगाल में अवैध घुसपैठ न हो सके। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF ने ममता बनर्जी को दिया जवाब, कहा- ‘हमारी प्राथमिकता बॉर्डर को…’

मुर्शिदाबाद हिंसा: पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हैं नाम

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version