
प्रतीकात्मक फोटो
अप्रैल की शुरुआत से ही धरती तपने लगी है। देश के कई राज्यों में धूप ने अभी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इस बीच, तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। गर्मी के मौसम में लू के कारण मौतों और गंभीर प्रभावों से प्रभावित परिवारों को राहत देने का ऐलान किया गया है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि लू को अब “राज्य विशिष्ट आपदा” घोषित कर दिया है। इसके तहत मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। यह फैसला राज्य सरकार ने लू के प्रभावों को बेहतर ढंग से पहचानने और पीड़ितों को उचित राहत देने के उद्देश्य से लिया है। सरकार के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि लू, एक “छिपा हुआ खतरा” बना हुआ है और इसके प्रभावों की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण है।
तेलंगाना में लू का प्रभाव
राज्य सरकार के आदेश में यह बताया गया कि तेलंगाना में 28 जिलों में से 23 जिलों में लू की स्थिति कम से कम 15 दिनों तक रही। हालांकि, पांच जिलों को इससे कुछ राहत मिली है। इन जिलों में अत्यधिक गर्मी के कारण बेमौसम मौतें हुई हैं और कई लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
सहायता राशि में बदलाव
पहले, लू के कारण मृत्यु होने पर राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आपातबंधु योजना के तहत 50,000 रुपये की सहायता राशि देती थी, लेकिन अब लू को राज्य विशिष्ट आपदा घोषित किए जाने के बाद मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
भाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाई
इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयान